ट्रेंडिंग
16-Oct-2024
...


अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में अपने परिवार की कहानी की बयां नई दिल्ली,(ईएमएस)। अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से जुड़े एक भावुक किस्से को साझा किया। उन्होंने बताया कि उनके पिता की दो शादियों हुई थीं, जिसमें पहली पत्नी श्यामा के निधन के बाद उनके बाबूजी की जिंदगी पर आए गहरे दुख और फिर तेजी बच्चन से उनकी मुलाकात के बारे में बताया। अमिताभ ने बताया कि उनकी पहली मां श्यामा के निधन के बाद, हरिवंश राय बच्चन दुखी और उदास रहने लगे। उन्होंने इस दुख को अपनी कविताओं में बयां किया। कुछ सालों बाद, उन्होंने कवि सम्मेलनों में भाग लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान, बरेली में एक दोस्त के बुलावे पर हरिवंश राय बच्चन की मुलाकात तेजी बच्चन से हुई थी। अमिताभ ने बताया कि जब उनके बाबूजी ने एक कविता सुनाई, जिसका शीर्षक था क्या करूं संवेदना लेकर तुम्हारी, तो तेजी बच्चन इसे सुनकर भावुक हो गईं और रोने लगीं। बाबूजी के दोस्त ने तेजी और हरिवंश राय बच्चन को एकांत में बात करने का मौका दिया और कुछ देर बाद उन्हें एक माला दी और सुझाव दिया कि वह इसे तेजी को पहना दें। यहीं से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई और फिर हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आगे की जिंदगी तेजी बच्चन के साथ बिताने का फैसला लिया। हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन ने 1941 में शादी की थी और इस शादी से उनके दो बच्चे हुए अमिताभ और अजिताभ बच्चन। अमिताभ ने इस भावुक किस्से के जरिए अपने परिवार की एक निजी और अहम कहानी दर्शकों के साथ साझा की, जिसे सुनकर उनके फैंस भी भावुक हो गए। सिराज/ईएमएस 16अक्टूबर24 -------------------------