राज्य
16-Oct-2024
...


- डाक्टरों का अजीबोगरीब विरोध इन्दौर (ईएमएस) मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (एमटीए) और एमजीएम एलुमनाई एसोसिएशन से संबद्ध डाक्टरों ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित किंग एडवर्ड मेडिकल बिल्डिंग में हुई हैलोवीन (भूतहा) पार्टी पर विरोध जताते इस ऐतिहासिक इमारत किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल बिल्डिंग का गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण किया। साथ ही स्कूल में इस डरावनी पार्टी करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग भी की। बता दें कि जैन सोशल ग्रुप द्वारा स्कूल में रविवार रात हैलोवीन पार्टी की गई थी। जैन सोशल ग्रुप ने अपने इस आयोजन के लिए इस ऐतिहासिक इमारत और इसके परिसर को प्रेतबाधित थीम पार्क में बदल दिया था। इसमें लाल रंग में कंकाल, खून से लथपथ फव्वारे जैसी भयानक सजावट और ओ स्त्री कल आना, लास्ट डे ऑन अर्थ, डॉल, दिल और आरआईपी जैसे स्लोगन लिखे थे। कब्रों के अवशेष, कब्रों में शांति से सोइए लिखा। पार्टी की डरावनी थीम को मैच करने के लिए हड्डियों के ढांचे का इस्तेमाल किया गया। खून से रंगने के लिए लाल रंग का प्रयोग किया गया। यही नहीं कमरों में शराब की फूटी बोतलें भी मिलीं। और पार्टी के दौरान पास में ही खाद्य व औषधि विभाग के ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ियों के कांच भी फोड़े। एमटीए के अध्यक्ष डॉ. राहुल रोकड़े का कहना है कि आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। उन्होंने स्मारक भवन और चिकित्सा बिरादरी को अपमानित करने के लिए सभी मानदंडों को ताक पर रख दिया था। आनन्द पुरोहित/ 16 अक्टूबर 2024