व्यापार
16-Oct-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट पर खुला। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन एशियाई बाजारों से मिले कमजोर रुख से बाजार में ये गिरावट दर्ज की गयी। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 198 अंक करीब 0.24 फीसदी नीचे आकर 81,621 पर खुला। वहीं दूसरी ओर 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी-48 अंक तकरीबन 0.19 फीसदी फिसलकर 25,009 पर खुला। वहीं गिफ्ट निफ्टी से बाजार की कमजोर शुरुआत दिख रही है। सुबह गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स करीब 49 अंक फिसलकर 25,069 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निवेशकों का ध्यान बजाज ऑटो के परिणामों और ह्युंडै के आईपीओ पर भी लगा रहेगा। 16 अक्टूबर को बजाज ऑटो, एलएनटी टेक सर्विसेज, एसीलिया सलूशसन इंडिया लिमिटेड , आदित्य बिड़ला मनी लिमिटेड, एम्फैसिस , सीआरआईएसआईएल लिमिटेड, हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल, टिप्स म्यूजिक लिमिटेड, साउथ इंडियन बैंक, पोंडी ऑक्साइड्स, सेलेकोर गैजेट, पावना इंडस्ट्रीज, कृतिका वायर्स सहित अन्य कंपनियां तिमाही परिणाम जारी करेंगी। इससे पहले गत दिवस अमेरिकी शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आया। इस दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों प्रमुख इंडेक्स नुकसान में रहे। नैस्डैक कंपोजिट में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। यह इंडेक्स 1.01 नीचे आया। एसएंडपी 500 0.76 फिसला, डॉव जोन्स भी नुकसान में रहा। आज शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में भी गिरावट आई है। यह इंडेक्स 1.85 फीसदी गिरा, टॉपिक्स 1.13 फीसदी नीचे आया, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी /एएसएक्स 200 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ खुला, जबकि कोरिया का कोस्पी 1.22 फीसदी और कोस्डाक 0.93 फीसदी गिरा। पिछले कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट दर्ज की गयी। मेटल और वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में ये गिरावट रही। इसके अलावा, खुदरा महंगाई के आंकड़े भी निवेशकों के अनुमान के अनुसार नहीं रहे हैं। इसके कारण ब्याज दरों में जल्द कटौती की संभावनाओं को झटका लगा है। गिरजा/ईएमएस 16अक्टूबर 2024