राष्ट्रीय
16-Oct-2024
...


जम्मू(ईएमएस)।नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला आज 16 अक्टूबर की सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर सरकार का हिस्सा नहीं बनेगी, लेकिन बाहर से उमर अब्दुल्ला सरकार को अपना पूरा समर्थन देगी। गौरतलब है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत साथ मिलकर ही चुनाव लड़ा था। इस गठबंधन ने चुनाव में बेहतरीन जीत दर्ज की है, जिसके बाद आज बुधवार 16 अक्टूबर की सुबह 11:30 बजे उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। कांग्रेस ने सरकार को बाहर से सपोर्ट करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि पार्टी के शीर्ष का मानना है कि इस चुनाव में पार्टी नेताओं ने बेहतर परफॉर्मेंस नहीं किया है, लिहाजा सरकार में रहने की बजाय बाहर से उमर सरकार को समर्थन देने का फैसला लिया गया है। हिदायत/ईएमएस 16अक्टूबर24