ज़रा हटके
16-Oct-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। आप सभी मिकी माउस के बारे में जानते ही हैं, आखिर जानें भी क्यों न, यह कार्टून की दुनिया के बेताज बादशाह है जिसने बच्चों, बड़ों से लेकर बुजुर्गों तक में अपनी पहुंच बनाई। लेकिन क्या आप जानते हैं प्रसिद्ध मिकी माउस कार्टून को किसी कंपनी में बनाया था। डिज्नी कंपनी का निर्माण मिकी माउस कार्टून को डिज्नी कंपनी ने बनाया था। बता दें कि 16 अक्टूबर को यह कंपनी अपने 100 साल पूरे करने जा रही है। इस कंपनी की स्थापना 16 अक्टूबर 1923 को हुई थी। इस कंपनी को वॉल्ट डिज्नी एवं उनके भाई ने मिलकर शुरू किया था। इस कंपनी को शुरू करने से पहले वॉल्ट डिज्नी ने एनिमेशन पर आधारित स्टूडियो लॉफ ओ ग्राम शुरू किया था। तब स्टूडियो में परी कथाओं पर आधारित कार्टून का निर्माण होता था। लेकिन उसके खरीददार न मिलने के चलते यह कंपनी दो साल के अंदर ही दिवालिया घोषित हो गई। लेकिन लॉफ ओ ग्राम स्टूडियो के दिवालिया होने के बावजूद वॉल्ट डिज्नी ने हार नहीं मानी और उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर 16 अक्टूबर 1923 को डिज्नी ब्रदर्स कार्टून स्टूडियो को स्थापित किया। पहले कंपनी को काफी घाटा झेलना पड़ा। इस कंपनी ने यूनिवर्सल स्टूडियों के साथ मिलकर अपने पहले कार्टून ओस्टवॉल्ड- द लकी रैबिट को बनाया। वर्ष 1928 में इस कार्टून के राइट्स यूनिवर्सल स्टूडियों के पास चले गए। वे इसे लेकर फिल्मों का निर्माण करने लगे। लेकिन वर्ष 2006 में वॉल्ट डिज्नी कंपनी के पास एक बार फिर से इसके अधिकार वापस आ गए। आशीष/ईएमएस 16 अक्टूबर 2024