अंतर्राष्ट्रीय
16-Oct-2024
...


-इतना सब कुछ हो रहा फिर भी कनाडा की सरकार क्यों साधी है चुप्पी? ओटावा (ईएमएस)। हिंदू मंदिरों पर हमले, भारत विरोधी पोस्टर और भारतीय उच्चायोग पर हमले कनाडा में आम हो गए हैं। दर्जनों खालिस्तानी आतंकी कनाडा के हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और नारेबाजी करने के बाद खुलेआम घूमते रहते हैं और एक्शन के नाम पर कनाडा सरकार यह सब चुपचाप देख्ती रहती है। कनाडा में खालिस्तानी समर्थक भारतीय उच्चायोग पर न सिर्फ हमले करते हैं. बल्कि ग्रेनेड तक फेंकते है। खालिस्तानियों की इन हरकतों से कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो ने ऐसे मामलों पर चुप्पी साध रखी है और बिना सबूत भारत पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं। वतर्मान में कनाडा और भारत के रिश्ते में तनाव बना हुआ है। दरअसल, कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में 18 जून 2023 को सिख धर्म के पूजा स्थल गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्याकांड में भारतीय एजेंटों का हाथ होने का आरोप लगाया था, लेकिन जब सबूत मांगे गए तो कनाडा की तरफ से भारत को कोई सबूत नहीं दिया गया। 14 अक्टूबर सोमवार को कनाडा ने भारतीय हाई कमिश्नर के साथ दूसरे राजनयिकों को पर्सन ऑफ इंटरेस्ट और संदिग्ध बताना शुरू कर दिया है। कनाडा के इस आरोप के बाद तनाव में और इजाफा हो गया, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया और कनाडा में अपने राजदूत समेत अधिकारियों को भी वापस बुला लिया। कनाडा में भारत और भारतीयों के खिलाफ बहुत कुछ होता है, लेकिन सबसे ज्यादा शर्मसार करने वाला मामला भारतीय उच्चायोग पर ग्रेनेड फेंकने का है। ये मामला 23 मार्च 2023 का है, जब वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह को जेल में बंद किया गया था। इस दौरान उसके बहनोई अमरजोत सिंह के नेतृत्व में खालिस्तानियों ने ओटावा के भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया। यहां भारत विरोधी नारे लगाये और खालिस्तानी आतंकियों ने उच्चायोग के अंदर दो ग्रेनेड फेंक दिए। खालिस्तानियों ने कनाडा की सड़कों पर भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी निकाली। खालिस्तानियों ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से दो दिन पहले ये परेड निकाली थी। इन घटनाओं के बाद भी ट्रूडो सरकार खालिस्तानियों पर मूक दर्शक बनी रही। 20 सितंबर 2023 को खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा के हिंदुओं को खुलेआम धमकी दी कि वे कनाडा छोड़कर भारत चले जाएं। खालिस्तानियों को जब-जब अपना एजेंडा ध्वस्त होता नजर आता है, वो कनाडा के हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ करते हैं। हाल ही में 22 जुलाई 2024 को कनाडा के ए़डमोंटन शहर में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में खालिस्तानियों ने तोड़फोड़ की थी और दीवार पर भारत विरोधी नारे लिख दिए थे। वहीं हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद 13 अगस्त 2023 को खालिस्तानियों ने ब्रिटिश कोलंबिया के सरे के एक मंदिर में तोड़फोड़ की और मंदिर के मुख्य दरवाजे पर निज्जर की मौत को लेकर जनमत संग्रह के पोस्टर चिपका दिए थे। इससे पहले अप्रैल 2023 में ओंटेरियो प्रांत में श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी और दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे थे। खालिस्तानी आतंकियों ने कनाडा के पत्रकारों तक को नहीं छोड़ा और जिस भी पत्रकार ने उनके एजेंडे पर काम नहीं किया, उस पर भी हमला कर दिया। सिराज/ईएमएस 16 अक्टूबर 2024