अंतर्राष्ट्रीय
15-Oct-2024
...


न्यूयॉर्क (ईएमएस)। अमेरिका की कंपनी स्पेस एक्स ने सबसे शक्तिशाली रॉकेट स्टरशिप के बूस्टर की सफलतापूर्वक लैंडिंग करा ली है।स्पेस क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दिया है।स्टार शिप रॉकेट का बूस्टर 96 किलोमीटर की ऊंचाई से वापस लॉन्च पेड पर लौटा है। भविष्य में अब सैटेलाइट मिशन के लिए किसी भी रॉकेट का एक से अधिक बार उपयोग करना संभव हो गया है। यह टेस्ट पृथ्वी से 96 किलोमीटर ऊपर भेजे गए। सुपर हैवी बूस्टर को लॉन्च पैड पर वापस लाया गया है। स्टारशिप की पृथ्वी के वायुमंडल में री एंट्री कराकर हिंद महासागर में कंट्रोल लेंडिंग कराई गई है। जब इस रॉकेट की पृथ्वी में वापसी हुई। तब इसकी रफ्तार 26000 किलोमीटर प्रति घंटे थी। एसजे/ 15 अक्टूबर 24