अंतर्राष्ट्रीय
15-Oct-2024
...


-आईडीएफ का दावा-हमास के ड्रोन अटैक और पैरा-ग्‍लाइडिंग यूनिट को करता था लीड यूरुशलम,(ईएमएस)। इजराइल ने हमास के एक और बड़े कमांडर समीर अबु दक्‍का को मार गिराने का दावा किया है। इजराइल का कहना है दक्का ने पिछले साल 7 अक्‍टूबर को हुए हमले में अहम भूमिका निभाई थी। वह हमास के ड्रोन अटैक और पैरा-ग्‍लाइडिंग यूनिट को लीड कर रहा था। उसकी ही मदद से हमास लड़ाके पिछले साल इतनी आसानी से इजराइल की सीमा में घुसकर इतना बड़ा हमला करने में सफल हुए थे। इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) और इजराइल सिक्‍योरिटी एजेंसी (आईएसएफ) ने समीर अबु दक्‍का के मारे जाने की पुष्टि की है। इजराइल ने सितंबर 2024 में हमले किए थे, जिसमें हमास के एरियल यूनिट के चीफ समीर अबू दक्का मारा गया था। तब उसके मारे जाने की पुष्टि नहीं हो सकी थी। अब सूत्रों से पता चल गया है कि दक्‍का मारा जा चुका है। दक्का इजराइली क्षेत्र और आईडीएफ सैनिकों की ओर ड्रोन और यूएवी लॉन्च करने समेत कई हमलों को अंजाम दे चुका है। वह हमास की एरियल यूनिट में ज्ञान के एक अहम सोर्स के रूप में काम करता था। इजराइल का कहना है कि समीर अबु दक्‍का ने हमास की एरियल यूनिट को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह पहले मई 2021 में ऑपरेशन ‘गार्डियन ऑफ द वॉल्स’ तक हमास के यूएवी डिवीजन के प्रमुख के रूप में कार्यरत था। इसके अलावा वह हमास में हथियारों को बनाने वाली प्रोडक्‍शून यूनिट को भी लीड कर चुका है। उसे हमास की मिलिट्री यूनिट को मजबूत करने के लिए कई अहम जिम्‍मेदारियां सौंपी गई थी। खुफिया जानकारी के मुताबिक इजराइल के एक साल से जारी हमलों के बावजूद अब नॉर्दर्न गाजा के जबालिया इलाके में अपनी सेनाओं को फिर से संगठित करने और पुनर्निर्माण करने की कोशिश कर रहा है। इजराइली डिफेंस फोर्स नॉर्दर्न गाजा के इलाके में हमास के खिलाफ जमीनी लड़ाई तेज कर चुकी है। सिराज/ईएमएस 15अक्टूबर24 ---------------------------