अंतर्राष्ट्रीय
15-Oct-2024
...


ओटावा,(ईएमएस)। निज्जर मामले को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव एक नए स्तर पर पहुंच गया है। कनाडा ने भारत सरकार पर खालिस्तान समर्थकों की हत्या का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में कनाडाई अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि यह खुफिया जानकारी भारत के शीर्ष अधिकारियों तक पहुंचाई जा रही थी। इसमें गृह मंत्री अमित शाह और रॉ के एक अधिकारी का नाम भी प्रमुख रूप से लिया गया है। ऐसे तमाम आरोपों को भारत सिरे से खारिज करता आया है। निज्जर मामले को लेकर उठा यह विवाद तब और बढ़ गया जब एक मीडिया रिपोर्ट में भारत सरकार की संलिप्तता का दावा किया गया, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह का नाम भी जोड़ा गया है। इस रिपोर्ट में बताया जा रहा कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या केवल एक घटना नहीं थी, बल्कि भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के नेतृत्व में एक बड़े अभियान का हिस्सा थी। कनाडाई अधिकारियों का दावा है कि भारतीय राजनयिक खालिस्तानी आतंकियों की खुफिया जानकारी निकालते थे, जिसका इस्तेमाल रॉ द्वारा किया जाता था। कनाडा ने दावा किया कि शाह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने खालिस्तानी आतंकियों पर हमले की मंजूरी दी थी। इस मामले में कनाडा ने सिंगापुर में एक सीक्रेट मीटिंग के दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को भी जानकारी दी है। अब जबकि भारत और कनाडा के बीच पहले से ही खटास भरे संबंध चल रहे थे, ऐसे में इस रिपोर्ट ने आग में घी डालने का काम किया है। हिदायत/ईएमएस 15अक्टूबर24