खेल
12-Oct-2024
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। रोहित शर्मा विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। रोहित ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाकर धूम मचा दी है। उनके पुल शॉट पर सभी कुर्बान रहते है। जब वह अपनी लय में आते हैं तो बड से बड़ा गेंदबाज भी पानी मांगने लगता है। बतला दें कि रोहित की कप्तानी में ही भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। इससे हटकर रोहित शर्मा अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। रोहित जब प्रेस कॉन्फेंस में होते हैं तो पत्रकारों के सभी प्रश्नों का खुलकर जवाब भी देते हैं। यहां खासबात यह है कि बीसीसीआई ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जो स्क्वाड का ऐलान किया है, उसमें उन्हें कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए हैं। बॉल को हिट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब वो बैटिंग करने के लिए मैदान पर आते हैं, तो उनसे कहा जाता है, कि भैया पहली गेंद पर सिक्स मारोगे। इसका जवाब देते रोहित कहते हैं, पागल हो गया है क्या? इसके साथ ही रोहित विस्फोटक बल्लेबाजी करते दिखाई देते हैं। कहना गलत नहीं होगा कि पिछले कुछ समय से रोहित ने अपने खेलने के ढंग में तब्दीली लाई है। वह क्रिकेट मैदान पर आते ही तेजी के साथ रन बटोरने लग जाते हैं, जिससे उनके बाद आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव कम हो जाता है। गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए रोहित ने अपनी पारी शुरुआत में ही आते ही दो छक्के जड़े थे और ऐसा उन्होंने अपने टेस्ट करियर में पहली दफा किया था। खास बात यह है कि रोहित पिछले एक दशक से टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बने हुए हैं और उन्होंने अपने दम पर भारतीय क्रिकेट टीम को अनेक मैचों में जीत भी दिलाई है। यही नहीं रोहित ने अनेक दफा भारतीय टीम को कई मुश्किल परिस्थितियों से भी निकाला है। रोहित ने भारत के लिए 61 टेस्ट मैचों में 4179 रन बनाए हैं, जबकि 265 वनडे मैचों में 10866 रन जोड़े हैं और 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4231 रन बनाए हैं। रोहित ने तीनों फॉर्मेट में कुल 48 शतक दर्ज किए हैं। हिदायत/ईएमएस 12अक्टूबर24