नई दिल्ली, (इएमएस)। आज दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है। हर शहर के मैदान में रावण के पुतले खड़े किए जा रहे हैं। शाम के समय रावण दहन होगा। दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में रावण का सबसे बड़ा पुतला लगाया गया है। देश का सबसे बड़ा पुतला लगाने वाली द्वारका श्री राम लीला सोसाइटी के आयोजक राजेश गहलोत का कहना है इस रावण के पुतले को बनाने में करीब चार माह लगे हैं। खर्च करीब 30 लाख रुपए आया। आपको द्वारका में सबसे ऊंचा और खूबसूरत रावण का पुतला देखने को मिलेगा। वहीं त्योहार के चलते दिल्ली के बाजार में काफी हलचल है। कहीं राक्षसों के सिर तो कहीं धड़ व अन्य अंग कतारों में लगे हुए दिख रहे हैं। लोग पुतले खरीदने में जुटे हैं। टैगोर गार्डन और सुभाष नगर रावण और उसके भाइयों के पुतलों का एशिया का सबसे बड़ा बाजार है। ये पुतले एक फुट से लेकर 50 फुट तक के आकार में उपलब्ध हैं और इनकी कीमत लगभग 400 से 700 रुपए प्रति फुट है। मैसुरु में भव्य जुलूस निकालने की तैयारी है। इस जुलूस के साथ चामुंडी पहाड़ियों पर 10 दिवसीय प्रतिष्ठित ‘मैसूर दशहरा’ समारोह का समापन भी होगा। ‘नाडा हब्बा’ के रूप में मनाया जाने वाला दशहरा या ‘शरण नवरात्रि’ उत्सव इस वर्ष भव्य रहा। हजारों लोगों के ‘जम्बू सवारी’ के गवाह बनने की उम्मीद है। इसके तहत ‘अभिमन्यु’ नाम के हाथी के नेतृत्व में एक दर्जन सजे-धजे हाथियों का जुलूस निकलेगा सिराज/ईएमएस 12अक्टूबर24