अंतर्राष्ट्रीय
12-Oct-2024
...


वॉशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कमला हैरिस के लिए सक्रियता से प्रचार करते हुए डोनाल्ड ट्रंप पर तीखे हमले किए हैं। चुनावी सभा में ओबामा ने ट्रंप को हड़काते हुए कहा कि वह सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैं और देश के लिए उनकी चिंताएं नगण्य हैं। ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी भाषण देते हुए ओबामा की बातों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, मैं यह समझ नहीं सकता कि कोई कैसे यह कह सकता है कि डोनाल्ड ट्रंप आपके लिए अच्छे हो सकते हैं। ट्रंप ने ओबामा के आलोचना के दावे को खारिज करते हुए कहा कि ओबामा एक अरबपति हैं, जो अपनी समस्याओं के बारे में हमेशा रोते रहते हैं। ओबामा का यह भाषण तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ट्रंप को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में पेश किया जो केवल अपने बारे में सोचता है। उन्होंने ट्रंप की व्यक्तिगत जीवनशैली और उनके धन-दौलत के प्रति ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि वह हमेशा खुद को बेचना चाहते हैं। उनके भाषण के बाद से इसे 21.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि उनके शब्दों ने लोगों का ध्यान खींचा है। हालांकि, ओबामा के भाषण पर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने उनकी आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा कि जब 2008 में ओबामा ने व्हाइट हाउस में कदम रखा, उसी दिन से अमेरिका के बुरे दिन शुरू हो गए। वहीं, एक अन्य यूजर ने व्यंग्य करते हुए कहा कि हमने आपको हटाकर बदलाव लाया था और अब बाइडन-हैरिस को हटाकर फिर से बदलाव ला रहे हैं। सुदामा नरवरे/12 अक्टूबर 2024