मनोरंजन
12-Oct-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। बहुचर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का घर इस बार ड्रामा और दिलचस्प बहसों से भरा हुआ है। इसके दर्शकों को ताजा एपिसोड में एक बड़ा विवाद देखने को मिला। बेड को लेकर गरमागरम चाहत पांडे और विवियन डिसेना के बीच बहस हो गई। दोनों के बीच ये तकरार छोटी शुरुआत से हुई लेकिन जल्दी ही बढ़ गई और बहस ने काफी गंभीर रूप ले लिया। शो के दौरान चाहत पांडे ने अपने को-कंटेस्टेंट्स के साथ अपने जीवनसाथी को लेकर दिल की बात भी साझा की। जब उनसे पूछा गया कि वह किस तरह के जीवनसाथी की तलाश में हैं, तो उन्होंने कहा कि वह ऐसा व्यक्ति चाहती हैं जिसे पायल पहनना पसंद हो, जो एक अच्छा इंसान हो और उनकी इज्जत करे। यह सुनकर घर के अन्य सदस्यों ने उनकी राय पर सवाल उठाया और अच्छे इंसान की परिभाषा जाननी चाही। इस पर चाहत ने स्पष्ट किया कि उनके लिए एक अच्छा इंसान वह है जो उनकी इज्जत करे और उन्हें समझे। चाहत ने अपने जीवनसाथी की एक खास इच्छा बताते हुए कहा, मेरा जीवनसाथी सबकी इज्जत करे, लेकिन मेरी थोड़ी ज्यादा। यह बयान उनके लिए जीवनसाथी के महत्व और सम्मान की भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वह जीवन में आने वाले प्लस और माइनस को संभाल सकती हैं, लेकिन सम्मान उनके लिए सबसे अहम है। इस बातचीत के दौरान घर की एक और सदस्य, मुस्कान बामने, ने भी अपने जीवनसाथी के बारे में अपनी सोच साझा की। उन्होंने कहा कि वह ऐसा जीवनसाथी चाहती हैं जो उनकी देखभाल कर सके। मुस्कान ने मजाक में करणवीर मेहरा से पूछा कि क्या वह उनके लिए जीवनसाथी ढूंढने वाले हैं, जिस पर करणवीर ने जवाब दिया कि उनकी नजर में कई अच्छे लड़के हैं, लेकिन उनमें से कई की शादी हो चुकी है। इस पर मुस्कान ने हंसते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लड़का नहीं चाहिए। करणवीर ने कहा कि वह सही साथी ढूंढने की कोशिश करेंगे। चाहत पांडे ‘बिग बॉस 18’ में पहली सदस्य थीं जो घर में दाखिल हुई थीं। सुदामा/ईएमएस 12 अक्टूबर 2024