ज़रा हटके
12-Oct-2024
...


स्टॉकहोम (ईएमएस)। चचेरे-भाई बहन की आपस में शादी करने की परंपरा को लेकर स्वीडन डर गया है और भाई-बहन की शादी पर पूरी तरह पाबंदी लगाने पर विचार कर रहा है। स्वीडन के कानून मंत्री गुन्नार स्ट्रोमर ने कहा, हमने इसके बारे में काफी जांच कराई। पता चला कि जो भाई-बहन आपस में शादी कर लेते हैं, उनके बीच झगड़े सबसे ज्यादा होते हैं। घरेलू हिंसा की घटनाएं सबसे ज्यादा ऐसे ही परिवारों में सामने आई हैं। इससे उत्पीड़न को बढ़ावा मिलता है। यह एक बड़ी सामाजिक समस्या के रूप में सामने आ रहा है। इससे तमाम घर टूट रहे हैं। अदालतों में मामले बढ़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपील न्यायालय की उपाध्यक्ष ऐनी कुट्टेनकेउलर ने सबसे पहले इसके बारे में हमें बताया था। उन्होंने कहा था कि अब तक जो मामले उन्होंने सुने हैं, उनसे पता चलता है कि ऐसी शादिया ज्यादातर परिवार या कुल पर निर्भर करती हैं। यानी परिवार तय कर देते हैं और शादी हो जाती है। इसमें पति-पत्नी की पसंद नापसंद का ख्याल नहीं रखा जाता। इससे दिक्कत होती है। जज ने कहा, मैंने लगभग 140-150 ऐसे केस देखे हैं, ये आंकड़े बहुत ज्यादा हो सकते हैं। आन के नाम पर महिलाओं का उत्पीड़न किया जाता है। यह काफी आम बात है। बता दें कि ब्रिटेन में चचेरे भाई-बहनों को कानूनी तौर पर विवाह करने की अनुमति है, हालांकि अधिकांश समुदायों में यह प्रथा असामान्य है। सुदामा/ईएमएस 12अक्टूबर 2024