पुराने शहर में सुबह 8 बजे से 2 बजे तक रहेगा ट्रैफिक का दबाव भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में शनिवार को जगह-जगह रावण दहन होगा। इसके चलते शहर के 60 इलाकों में शाम 5 बजे से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। पुराना शहर का अशोका गार्डन, छोला क्षेत्र, शाहजहांनाबाद, कोतवाली, तलैया, बुधवारा, मंगलवारा, हनुमानगंज क्षेत्र आदि स्थानों पर पथ संचालन के दौरान सुबह 8 बजे से 2 बजे तक शहर के इन क्षेत्रों में यातायात का दबाव अधिक रहेगां। कृपया परिवर्तित मार्ग का उपयोग करे। दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में श्री रामविजय रथ यात्रा बाके बिहारी मंदिर (मारवाडी रोड) से आरंभ होकर चिंतामन चैराहा, यूनानी शफाखाना, सुल्तानिया रोड, चैकी चैक, घोड़ा नक्कास, छोटे भैया चैराहा, नादरा बस स्टैण्ड, छोला रोड, अग्रवाल धर्मशाला होते हुए छोला दशहरा मैदान में समाप्त होगा। अत: इन स्थानों के निकटम मार्गों पर यातायात दबाव अधिक होने की संभावना हैं। ऐसे में शहर के किसी हिस्से में आपका जाने का प्लान है तो उससे पहले यह खबर पढ़ लीजिए। वर्ना, कही भी जाम में फंस सकते हैं। इसके साथ ही शहर में 2 बजे से भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। शहर सीमा में प्रवेश करने के लिए भारी वाहन एंट्री नहीं कर सकेंगे। -ऐसा रहेगा शहर की सड़कों का डायवर्सन भानपुर चौराहे से छोला दशहरा मैदान की ओर केवल वे ही हल्के और टू व्हीलर वाहन आ सकेंगे जो दशहरा मैदान रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। बाकी सभी वाहन जिन्हें नादरा बस स्टैंड या डीआईजी बंगला की तरफ जाना है वे सभी वाहन बेस्ट प्राइज तिराहा कृषि उपज मंडी, जेपी नगर तिराहा, डीआईजी बंगला चौराहा अथवा गणेश मंदिर छोला अंडर ब्रिज होकर नादरा की ओर जा सकते हैं। विदिशा या बैरसिया की ओर से नादरा बस स्टैंड या पुतलीघर बस स्टैंड की तरफ जाने वाली सभी बसें भानपुर चौराहा अथवा बेस्ट प्राइज तिराहे तक ही आ सकेगी। शाम 6 बजे से बसें नादरा बस स्टैंड या पुतलीघर बस स्टैंड की ओर नहीं जा सकेगी। श्री राम विजय रथ यात्रा के दौरान जब रथ यात्रा नादरा बस स्टैंड पहुंचेगी, तब भोपाल टॉकीज चौराहा एवं अल्पना तिराहा से सभी प्रकार के वाहन नादरा बस स्टैंड की ओर नहीं आ-जा सकेंगे। रथ यात्रा के छोला रोड में प्रवेश करने पर जो वाहन छोला दशहरा मैदान जाना चाहते हैं, वे सभी वाहन वैकल्पिक मार्ग काजी कैंप, डीआईजी बंगला से जेपी नगर तिराहा, कृषि उपज मंडी के सामने से बेस्ट प्राइज होते हुए छोला दशहरा मैदान जा सकते हैं। छोला दशहरा मैदान पर वाहन पार्किग हेतु रेलवे गोदाम के पास पार्किंग, टिंबर मार्केट पार्किंग एवं स्टेडियम के पास व्यवस्था की गई है। भेल दशहरा मैदान में रावण दहन के दौरान चेतक ब्रिज, अन्ना नगर, केरियर कॉलेज, बीएचईएल गेट नंबर 6 तक एवं सीक्यूरिटी लाइन तिराहा, हेमा स्कूल से अन्ना नगर कैरियर कॉलेज तिराहा तक तथा सिक्यूरिटी लाइन हेमा स्कूल चौराहा से बीएचईएल सद्भावना चौराहे तक यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा। इस मार्ग का वैकल्पिक मार्ग एमपी नगर चेतक ब्रिज से अवध-पुरी जाने वाले वाहन अन्ना नगर से दायें मुड़कर हबीबगंज मस्जिद तिराहा से बायें मुड़कर जवाहर लाल नेहरू गुलाब उद्यान से बायें मुडकर बीएचईएल से अवधपुरी की ओर आवाजाही कर सकेंगे। - असुविधा होने पर पुलिस को करे कॉल आम जनता से अनुरोध हैं कि दशहरा दहन कार्यक्रम के दौरान परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करे एवं किसी भी प्रकार असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर-0755-2677340 का उपयोग करें। -शहर में यहां होगा रावण दहन बैरागढ़ दशहरा मैदान, गांधीनगर दशहरा मैदान, कोहेफिजा दशहरा मैदान, छोला दशहरा मैदान, हाउसिंग बोर्ड दशहरा मैदान, अशोका गार्डन दशहरा मैदान, जंबूरी दशहरा मैदान, अयोध्या नगर दशहरा मैदान, भेल दशहरा मैदान, एमवीएम कॉलेज दशहरा मैदान, विट्टन मार्केट दशहरा मैदान, लहारपुरा दशहरा मैदान, 5 नंबर बस स्टॉप दशहरा मैदान, ओल्ड कैंपियन दशहरा मैदान, टीटी नगर दशहरा मैदान, कोलार दशहरा मैदान, शाहपुरा दशहरा मैदान, कलियासोत एडवेंचर ग्राउंड दशहरा मैदान पर होने वाले रावण दहन में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रहेगी। इसके चलते ट्रैफिक विभाग ने कई सड़कों को डायवर्ट किया है। जुनेद / 11 अकटूबर