क्षेत्रीय
11-Oct-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। रातीबड़ इलाके में रहने वाली युवती ने मां की साड़ी को फंदा बनाकर सुसाइड कर ली। युवती को परिजनों ने हवन में बैठने से मना किया था, इसी बात से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया है। हालांकि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रातीबड़ की रहने वाली राधिका बुंदेला (19) ने 10 वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी थी। राधिका की तीन बहन और दो भाई हैं। उसके पिता खेती - किसानी करते हैं। राधिका तीसरे नंबर की थी। वह बेहद जिद्दी और मजाकिया किस्म की थी। पहले भी मजाक में खुदकुशी की धमकी दे चुकी थी। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे राधिका के घर के बाहर सजी झांकी में हवन कार्यक्रम चल रहा था। राधिका हवन में बैठने की जिद कर रही थी। परिजन ने उसे हवन में बैठने की अनुमति नहीं दी। तब उसने जिद की और कहा कि मैं हवन में नहीं बैठी, अष्टमी की पूजा नहीं होने दूंगी, इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई। परिवार ने उसकी बात को मजाक समझा। युवती ने अपने कमरे के गेट खुले छोड़ दिए थे। उसने मां की साड़ी से पाइप पर फंदा बनाया और इसके बाद फंदा गले में कसकर कुर्सी हटा दी। इतने में बाहर बैठी मां की नजर उस पर पड़ गई। परिजन फंदे से उतारकर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जुनेद / 11 अकटूबर