भोपाल (ईएमएस) । जिला छतरपुर के थाना कोतवाली के अंतर्गत राधेपुर गाँव के पास कार खराब हो गयी है, कॉलर के साथ उनका परिवार है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 11-10-2024 को रात्रि 01 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक धरम वीर पायलेट इमरान ने मौके पर पहुँचकर बताया कि संजय सिंह अपने परिवार के साथ राजनगर से छतरपुर आ रहे थे, राधेपुर गाँव के पास उनकी कार का टायर पंचर हो गया था, आसपास से कोई सहायता नहीं मिलने पर संजय सिंह ने डायल-100 पर कॉल कर मदद माँगी थी। पुलिस जवानों ने मौके पर पहुँचकर एफ़ आर व्ही में रखे टूल्स की मदद से टायर को खोल कर कार में स्टेपनी फिट करके परिवार को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। परिवार द्वारा देर रात हाईवे पर सहायता के लिए डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया । जुनेद/11अक्टूबर24