वाराणसी (ईएमएस)। शारदीय नवरात्र को मां कालरात्रि का पूजन -अर्चन कर भक्तों ने महाकाल से रक्षा की प्रार्थना की। मां कालरात्रि से भक्तों ने जीवन की अंधकारमय परिस्थितियों को प्रकाश में बदलने की कामना भी की। कालिका गली स्थित मंदिर में भोर से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर परिवार के सदस्यों ने ब्रह्म मुहूर्त में देवी के विग्रह को पंचामृत स्नान कराया, इसके बाद वस्त्र आभूषण आदि धारण कराकर अड़हुल के फूलों से श्रृंगार किया। देवी को भोग अर्पित कर आरती उतारी गई। इसके बाद पट भक्तों के लिए खुले, दर्शन पूजन का क्रम देर मंदिर बंद होने तक जारी रहा। माँ कालरात्रि का दर्शन पूजन करने वालों में बंगिय समाज, मराठी समाज तथा दक्षिण भारतीय विभिन्न मत मतान्तर के लोग थे। भारी संख्या में महिलाओं एवं कन्याओं नें माँ कालरात्रि का दर्शन पूजन कर सम्पूर्ण विश्व शांति की कामना की।मान्यता है कि शारदीय नवरात्रि में देवी के इस स्वरूप के दर्शन पूजन से नवग्रह के ताप से भी मुक्ति मिल जाती है। डॉ नरसिंह राम/ ईएमएस/11/10/2024