क्षेत्रीय
11-Oct-2024
...


भोपाल (ईएमएस)। भारतीय स्टेट बैंक, जबलपुर अंचल ने 04 अक्टूबर 2024 को पश्चिम मध्य रेल्वे के साथ एक एम्ओयू पर हस्ताक्षर किया। इस सैलरी पैकेज में टर्म लाइफ इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा जैसे क्षेत्रों में बढ़े हुए लाभ शामिल हैं। यह एम्ओयू सुश्री पुर्णिमा जैन, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (मा.सं.वि.), पश्चिम मध्य रेल्वे और हरे राम सिंह, उप महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक (B&O) की ओर से हस्ताक्षरित किया गया। यह हस्ताक्षर समारोह प्रभात कुमार, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, पश्चिम मध्य रेल्वे की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस एम्ओयू में विभिन्न बैंकिंग उत्पादों जैसे क्रेडिट कार्ड, लॉकर किराया, ऋण पर रियायती ब्याज दरों के साथ अन्य सुविधाओं में लाभ बढ़ाया गया है। इस एम्ओयू से रेल्वे कर्मियों को बैंकिंग लाभ में बड़े पैमाने पर वृद्धि होने की उम्मीद है।