इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान प्रांत में एक आत्मघाती हमले को नाकाम कर दिया, हालांकि मुठभेड़ में फ्रंटियर कोर का एक जवान मारा गया और 13 घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट में सहायक आयुक्त नवीद आलम ने बताया कि आतंकवादियों ने तीन मोर्चों से झोब के सबकजई क्षेत्र में संयुक्त प्रतिक्रिया केंद्र में घुसने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने भी इमारत में घुसने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे मार गिराया। सेना की मीडिया शाखा ने एक बयान में कहा कि हमलावरों को खदेड़ने के लिए चलाए गए अभियान में एक अन्य आतंकवादी भी मारा गया। साथ ही कहा कि फ्रंटियरकोर के एक जवान की जान चली गई, जबकि 11 जवान और दो नागरिक घायल हुए हैं। सिराज/ईएमएस 11अक्टूबर24