वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी अभियान के दौरान बड़ा ऐलान किया है उन्होंने कहा कि वह सत्ता में वापस आने पर अमेरिका के नागरिकों का बिजली का बिल आधा कर देंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका में भी डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह भी बिजली का बिल आधा कर देंगे। फ्री की रेवड़ी अब अमेरिका पहुंच गई है। केजरीवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फ्री की रेवड़ी अब अमेरिका भी पहुंच गई है। उन्होंने मजाकिया लहजे में ट्रंप के इस वादे को अपनी नीतियों की तरह बताया जिसमें उन्होंने दिल्ली में बिजली के बिलों में बड़ी राहत दी थी। सिराज/ईएमएस 11अक्टूबर24