मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। आज कारोबार के दौरान कंपनियों के तिमाही परिणाम उम्मीद के अनुसार नहीं रहने और विदेशी निवेशकों की निकासी बढ़ने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स अंत में 0.28 फीसदी करीब 230.05 अंक नीचे आकर 81,381.36 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्राकर 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.14 फीसदी तकरीबन 34.20 अंक नीचे आकर 24,964.25 के स्तर पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस का शेयर सबसे ज्यादा 1.84 फीसदी गिरा। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुती, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एचडीएफ़सी बैंक के शेयरों में गिरावट रही। वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, टाइटन, सन फार्मा, टाटा स्टील, एलएंडटी और भारती एयरटेल के शेयर ऊपर आये हैं। वहीं गत दिवस बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इससे पहले आज सुबह बाजार गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 39.55 अंकों की गिरावट के साथ 81,571 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 39.05 अंक गिरकर 24,959 पर कारोबार करता देखा गया। दुनिया भर के बाजारों की बात करें तो एशिया क्षेत्र में बाजारों ने वॉल स्ट्रीट के प्रदर्शन से अलग हटकर ज्यादातर ऊंचाई पर शुरुआत की। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.8 फीसदी बढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी:एएसएक्स 200, ट्रेंड से हटते हुए 0.19 फीसदी गिरा। वहीं हांगकांग के बाजार आज समारोह के कारण बंद रहे। इसके अलावा बैंक ऑफ कोरिया ने अक्टूबर बैठक में अपने बेस रेट में 25 बेसिस अंक की कटौती करते हुए इसे 3.25 फीसदी कर दिया। यह मई 2020 के बाद पहली कटौती है, जैसा कि अपेक्षित था। यह फैसला कम होती महंगाई के चलते लिया गया, जिसमें सितंबर का रेट घटकर 1.6 फीसदी पर आ गया। गिरजा/ईएमएस 11 अक्टूबर 2024