ट्रेंडिंग
11-Oct-2024
...


वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के दक्षिण पूर्व में स्थित फ्लोरिडा में 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आए तूफान हरिकेन मिल्टन ने जमकर तबाही मचाई है। यहां 30 लाख लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई है और हजारों लोगों ने सुरक्षा के कारणों से अपना घर छोड़ दिया है। तमाम ऐतिहात के बाद भी यहां अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जो बाइडेन प्रशासन ने राहत और बचाव का काम तेज कर दिया है। इस वक्‍त बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है। अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव एलेजांद्रो मेयरकास ने व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में कहा कि अब तक 14 लोगों की मौत की रिपोर्ट है, उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ये मौतें बवंडर के कारण हुई हैं। उन्होंने कहा कि फ्लोरिडा में कम से कम 27 बवंडर आए। फ्लोरिडा के पूर्वी तट पर सेंट लूसी में बवंडर की एक सीरीज ने पांच लोगों की जान ले ली। इनमें दो बुजुर्ग शामिल हैं। शहर में जगह-जगह टूटे हुए पेड़, बिजली के खंभे नजर आए। ये बवंडर कितने ताकतवर थे इस बात का सबूत खाई में पलटे दिखे ट्रकों ने दिया। 37 साल की क्रिस्टल कोलमैन और उनकी 17 साल की बेटी तूफान के दौरान बाथरूम में छिप गईं क्योंकि बवंडर ने उनके लेकवुड पार्क के घर की छत को उखाड़ना शुरू कर दिया था। उनका कहना है कि वो ऐसा महसूस कर रहे थे कि कोई मूवी चल रही है। हम मरने वाले हैं। 30 लाख से ज्‍यादा लोग अभी भी बवंडर के कारण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बिजली का फिर से शुरू करने की कोशिश राज्‍य स्‍तर पर की जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने कहा कि राज्य ने सबसे खराब स्थिति को अब टाल दिया है। हालांकि उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि हरिकेन मिल्‍टन से हुआ नुकसान अभी भी काफी ज्‍यादा है और देश में इस तूफान के बाद आई बाढ़ चिंता का विषय बनी हुई है। पहले ही टैम्पा की खाड़ी में तूफानी लहरों को देखते हुए यहां बेहद भयानक मंजर देखने को मिलने की चेतावनी जारी की गई थी। अब यह तूफान कुछ कम होता दिख रह है। हालांकि शहर के दक्षिणी तट के किनारे स्थित बैरियर द्वीपों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस 11 अक्टूबर 2024