-पुलिस का मानना हत्या की वजह जमीनी विवाद हो सकता है उज्जैन,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को पूर्व कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके की छानबीन की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पूर्व पार्षद की पत्नी को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में यह हत्या जमीनी विवाद का नतीजा मानी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना उज्जैन में नीलगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। यहां रहने वाले हाजी कलीम खान उर्फ गुड्डू को शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे उनके घर में गोली मार दी गई। पुलिस का कहना है कि हाजी कलीम की उम्र करीब 60 साल थी। उनके सिर में गोली मारी गई है, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हत्या पारिवारिक जमीनी विवाद से जुड़ी हो सकती है। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले भी हाजी कलीम की हत्या की कोशिश की गई थी, लेकिन वे बच गए थे। पुलिस अब इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है, ताकि हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके और विवाद के सभी पहलुओं को सामने लाया जा सके। पुलिस का कहना है कि मृतक हाजी कलीम के परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। उज्जैन में इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सिराज/ईएमएस 11अक्टूबर24