सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को अगले माह भारतीय टीम के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले करारा झटका लगा है। उसके स्टार ऑलराउंडर केमरुन ग्रीन का इस सीरीज में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। पांच टेस्ट मैचों की इस अहम सीरीज में अगर ग्रीन नहीं खेल पाते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। ग्रीन स्ट्रेस फ्रैक्चर के शिकार हुए हैं और इससे उनको पूरी गर्मियों के सत्र से भी बाहर रहना पड़ सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार अगर वह खेल भी पाये तो भी केवल बल्लेबाजी कर पायेंगे, गेंदबाजी नहीं। इस रिपोर्ट के अनुसार ग्रीन इलाज के लिए न्यूजीलैंड जाएंगे। वहां वह स्ट्रेस फ्रैक्चर की रैडिकल सर्जरी कराएंगे। जिसके बाद उनके मेलबर्न और सिडनी टेस्ट तक शायद टीम में वापसी की उम्मीद हैं पर ये काफी कम हैं। ऐसे में स्कॉट बोलैंड या फिर माइकल नेसेर को ग्रीन की जगह टीम में रखा जा सकता है। वहीं अगर ग्रीन केवल एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते तो उस्मान ख्वाजा के साथ वह पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसका कारण है कि डेविड वॉर्डर के बाद से ही टीम अब तक सलामी बल्लेबाज नहीं तलाश पायी है। वार्नर की जगह पर पारी की शुरुआत कर रहे स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है। गिरजा/ईएमएस 11 अक्टूबर 2024