नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 4 नवंबर से राजस्थान की राजधानी जयपुर में खेला जाएगा। इसकी मेजबानी राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन करेगा। वहीं पूरे आयोजन पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की नजरें लगी रहेंगी। 4 से 12 नवंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाइंग दौर के मुकाबले 4 से 8 नवंबर और मेन ड्रा 9 से 12 नवंबर तक होंगे। टूर्नामेंट के मुकाबले सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर बैडमिंटन हाल में खेले जाएंगे। इसमें कुल 6 लाख रुपए ईनामी राशि रखी जाएगी। टूर्नामेंट में बीएस 17 से लेकर एक्स डी 17 तक की 10 कैटेगरी हैं इनमें विजेताओं को 29 हजार से लेकर 31 हजार की ईनामी राशि दी जाएगी जबकि उपविजेता को 14,500 से लेकर 15 हजार तक की राशि मिलेगी। टूर्नामेंट में खिलाड़ी ब्वॉयज सिंगल, गर्ल सिंगल, ब्वॉयज डबल, गर्ल्स डबल, मिक्सड डबल वर्ग में अंडर 16 और अंडर 17 वर्ग में भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट से युवा प्रतिभाएं सामने आयेंगी। गिरजा/ईएमएस 11 अक्टूबर 2024