मुंबई (ईएमएस)। बीते दिनों फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। यह बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। ट्रेलर में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव के किरदारों की झलक दिखती है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में आयोजित किया गया था, जहां फिल्म की स्टारकास्ट के साथ-साथ डायरेक्टर अनीस बज्मी और प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी मौजूद थे। इस बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म में कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा के किरदार में नजर आ रहे हैं, लेकिन ट्विस्ट यह है कि इस बार उन्हें एक नहीं, बल्कि दो मंजुलिका से सामना करना पड़ेगा। ट्रेलर में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित दोनों मंजुलिका के रोल में दिखाई दे रही हैं। विद्या का डरावना अवतार ट्रेलर में साफ झलकता है, जबकि माधुरी का किरदार भी रहस्यमयी और शक्तिशाली लगता है। फिल्म में कार्तिक के कुछ मजेदार डायलॉग्स और भयानक सीन भी शामिल किए गए हैं, जो दर्शकों को खूब हंसी और डराने वाले हैं। इस हॉरर-कॉमेडी में राजपाल यादव भी अपने चिरपरिचित कॉमेडी अंदाज में नजर आते हैं। ‘भूल भुलैया 2’, जो 2022 में रिलीज हुई थी, ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और करीब 266 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उस फिल्म में मंजुलिका के किरदार में तब्बू नजर आई थीं, जिनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई थी। इस बार फिल्म में मंजुलिका के नए अवतार में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की भूमिका और भी उत्सुकता पैदा कर रही है। ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है और इसका मुकाबला अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर ‘सिंघम अगेन’ से होगा। सुदामा/ईएमएस 11 अक्टूबर 2024