:: ग्राम दतोदा में 15 अक्टूबर और ग्राम बुरानाखेडी में 16 अक्टूबर को लगेंगे रोजगार मेले :: इन्दौर (ईएमएस)। कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में दीनदयाल अन्त्योदय योजना म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) के अंतर्गत जिले की समस्त जनपद पंचायतों में ग्रामीण युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाने के उदेश्य से रोजगार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में विकासखण्ड महू के ग्राम दतोदा में 15 अक्टूबर और इन्दौर के ग्राम बुरानाखेडी में 16 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। विकासखण्ड सांवेर में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में गत 08 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं मिशन का अमला उपस्थित रहा। पुखराज हेल्थ केयर, इन्दौर डिस्टिल एजुकेशन, पिथमपुर, न्यू झील फेशनवेयर, बदनावर, केशव इन्टरप्राईज, इन्दौर, टीएससीएफम, इन्दौर व स्टार हेल्थ सहित कुल 06 कम्पनी तथा आर-सेटी प्रशिक्षण संस्थान एवं डीडीयू-जीकेवाई एसआर के कुल 2 प्रतिनिधियों ने मेले में अपनी उपस्थिती दी। इस दौरान प्रतिनिधियों द्वारा 106 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया। इसी तरह विकासखण्ड देपालपुर में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गुमान सिंह की अध्यक्षता में गत 09 अक्टूबर को जनपद पंचायत परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में प्रतिनिधियों द्वारा 107 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया। आगामी रोजगार शिविर विकासखण्ड महू के ग्राम दतोदा में 15 अक्टूबर एवं इन्दौर के ग्राम बुरानाखेडी में 16 अक्टूबर को आयोजित किया जाना है। रोजगार शिविरों में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु बड़ोदा स्वरोजगार संस्थान द्वारा दिए जाने वाले स्वरोजगार प्रशिक्षणों हेतु भी परामर्श दिया जायेगा। साथ ही विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों द्वारा भी युवाओं को मार्गदर्शित किया जायेगा। रोजगार शिविरों में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा सेल्स मार्केटिंग, बैंकिंग सेवा, मशीन आपरेटर आदि पद हेतु साक्षात्कार लिया जायेगा। शिविर हेतु युवाओं को कम से कम 10वीं पास एवं आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। रोजगार शिविर के स्थान व अन्य जानकारियों के लिए स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय (आजीविका मिशन) में सम्पर्क किया जा सकता है। उमेश/पीएम/10 अक्टूबर 2024