राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका ने घनत्व का ज्ञान कील के जरिए बच्चों को समझाया बच्चों ने बताई प्रदर्शनी के जरिए अपनी क्षमता भोपाल(ईएमएस)। सीएम राईज शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सृजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता ने भी भाग लिया। इसी कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सारिका घारु ने स्कूल के बच्चों को गणित और विज्ञान के महत्व को बताया। उन्होंने गणित में घनत्व को निकालना किस तरह आसान होता है उसका सरल तरीका बताया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद नीरज सिंह, गुरुकुल के डायरेक्टर परेश पाठक भी मौजूद थे। सृजन कार्यक्रम के दौरान गोविंदपुरा थाने से एसआई संजय शुक्ला और एएसआई सोनिया पटेल ने मैं हूं अभिमन्यु अभियान की जानकारी दी गई। सारिका घारु ने बच्चों के बीच में प्रयोग के जरिए महीनों के अनुसार सब्जी सेवन करने के बारे में उसके वैज्ञानिक तथ्यों को समझाया। उन्होंने एक और प्रयोग करके आकाशीय बिजली गिरने के खतरों को बताया बच्चों से ही प्रयोग कराया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या हेमलता परिहार ने बताया कि सरकार की मंशा है कि बच्चों की शत—प्रतिशत उपस्थिति शाला में हो। ताकि बच्चा शिक्षित होकर समाज ही नहीं प्रदेश और देश का नाम गौरव कर सके। क्षेत्रीय पार्षद नीरज सिंह ने प्रत्येक क्लास में जाकर बच्चों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। स्कूल टीचर रेखा पाटीदार और नीरजा सोनी ने उपस्थिति अभिभावकों को सृजन कार्यक्रम के महत्व में प्रकाश डाला गया। यह प्रयोग निजी क्षेत्र में होने वाली पीटीएम की तरह ही हैं। इस कोशिश के तहत बच्चों और उसके अभिभावकों के बीच शिक्षक का सीधा संवाद होता है। इसमें टीचर और बच्चों की कमी निकलकर सामने आती है। जिससे शाला के परिणाम के साथ बच्चों की बौद्धिक और शारीरिक क्षमता में विकास होता है। इस अवसर पर बच्चों की तिमाही परीक्षा के परिणाम अभिभावकों को बताए गए। जुनेद / 10 अक्टूबर