क्षेत्रीय
10-Oct-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। कोलार थानपा इलाके में मल्टी की बालकनी से गिरकर युवक की मौत हो गई। बताय जा रहा है की हादसे में समय मृतक नशे की हालत में था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलत: गंजबासौदा जिला विदिशा का रहने वाला 44 वर्षीय सुनील रैकवार ड्रायवरी करता था। बीते करीब बारह साल से वह भोपाल में रहकर ड्रायवरी कर रहा था। बीते दिनों उसकी तबियत बिगड़ने पर वह अपने गांव वापस चला गया था। हाल ही में वह वापस लौटकर काम पर आया था। मंगलवार रात वह दानिशकुंज के पास स्थित स्वीट होम्स मल्टी में रुका हुआ था। फ्लैट में रुकने के दौरान उसने शराब पी थी। रात करीब ढाई बजे वह किसी काम से बालकनी में आया और पैर फिसलने के कारण नीचे जा गिरा। उसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 10 अक्टूबर