मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में ये तेजी दुनिया भर के बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही लिवाली (खरीददारी) से आयी है। इसके अलावा अमेरिकी केंद्रीय बैंक की ओर से एक बार फिर ब्याज दरों में कमी की उम्मीद से भी बाजार को बल मिला है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स आज 144.31 अंक करीब 0.18 फीसदी बढ़कर 81,611.41 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी 0.07 फीसदी या 16.50 अंक बढ़कर 25 हजार के करीब 24,998.45 अंक पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा 2.32 फीसदी नीचे आया। इसके अलावा सनफार्मा, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, टाइटन, एलऐंडटी और टीसीएस के शेयर भी नीचे आये। वहीं दूसरी ओर कोटक बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 4.16 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। साथ ही एचडीएफ़सी बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, मारुति, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इससे पहले गत दिवस बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। वहीं आज सुबह सेंसेक्स और निफ्टी 50 बढ़त के साथ खुले। शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 250 अंकों की बढ़त के साथ 81,717 पर खुला, जबकि निफ्टी50 87 अंकों की बढ़त के साथ 25,069 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर एशिया-प्रशांत के अधिकांश बाजारों में आज मजबूती देखी गई, जिसका मुख्य कारण वॉल स्ट्रीट की बढ़त रही। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी, एएसएक्स 200 शुरुआती कारोबार में 0.5 फीसदी ऊपर रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.2 फीसदी बढ़ा। हालांकि छोटे कैप कोस्डेक में 0.2 फीसदी की गिरावट देखी गई। जापान का निक्कई 225 इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ खुला, जबकि व्यापक टापिक्स 0.4 फीसदी बढ़ा। ट्रेडर्स जापान के सितंबर के प्रोड्यूसर प्राइस डेटा का मूल्यांकन कर रहे हैं, जो साल-दर-साल 2.8 फीसदी बढ़ा, जो 2.3 फीसदी की उम्मीद से अधिक रहा। गिरजा/ईएमएस 10 अक्टूबर 2024