राज्य
10-Oct-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। सरोजनी नगर थाना इलाके के पिलंजी गांव में एक नाले की सफाई करने उतरे दो लोगों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गयी है, जबकि तीसरे का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। इस मामले में मृतकों की पहचान, बबुंद्र कुमार सिंह (29) और रामआसरे (41) के रूप में हुई है। ये बिहार के गोपालगंज और यूपी के हमीरपुर जिले के रहने वाले थे। जबकि, पश्चिम बंगाल के श्रीनाथ सोरेन (28) का एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है। पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही है। डीसीपी साउथ वेस्ट सुरेंद्र चौधरी से मिली जानकारी के मुताबिक, सरोजनी नगर थाना पुलिस को पीसीआर कॉल से एक बिल्डिंग के गिरने की सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया कि मेट्रो गेट नम्बर 1 के पास बिल्डिंग के ढहने के कारण तीन-चार लोग उसके मलबे में फंस गए हैं। घटना की सूचना पर तुरंत ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्हें पता चला कि पिलंजी गांव में मेट्रो गेट नम्बर दो के पास स्थित एनबीसीसी की कंस्ट्रक्शन साइट पर दो मजदूर एक नाले की सफाई करने के लिए उतरे थे। नाला वर्तमान में इस्तेमाल में नहीं है, नाले में वे अचेत हो गए। इस पर एक अन्य मजदूर को नाले के भीतर भेजा गया था वह भी बेहोश हो गया। दो मजदूरों बबुंद्र कुमार सिंह और श्रीनाथ सोरेन को तुरंत ही वीसीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी की एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जबकि तीसरे मजदूर रामआसरे को ईआरवी द्वारा एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। सफदरजंग अस्पताल भेजे गए दोनों मजदूरों में से एक बबुंद्र कुमार सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि अचेत अवस्था में एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाये गए रामआसरे को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे मजदूर श्रीनाथ सोरेन का इलाज जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया और कल एम्स ट्रॉमा सेंटर में पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ईएमएस/10/अक्टूबर /2024