खेल
10-Oct-2024
...


मुल्तान (ईएमएस)। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन तिहरा शतक लगाकर एक अहम उपलब्धि अपने नाम की है। इसी के साथ ही हैरी टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले लेन हटन, वैली हैमंड, ग्राहम गूच, एंडी सैंडहम और जॉन एडरिक ने तिहरे शतक लगाये थे। ये तिहरा शतक 34 साल बाद आया है। इससे पहले साल 1990 में इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी ने टेस्ट में अंतिम बार तिहरा शतक लगाया था। मैच के 143.3 वें ओवर में सैम अयूब की गेंद पर चौका लगाकर हैरी ने अपना तिहरा शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के साथ ही हैरी ने आसमान की ओर देखते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ बल्ला उठाने के बाद अपनी दिवंगत दादी पॉलीन को याद किया। हैरी ने 322 गेंदों पर 29 चौकों और 3 छक्कों की सहायता से 317 रन बनाए जिससे इंग्लैंड ने सात विकेट पर 823 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। ये तीसरी बार है जब इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट में तीसरी बार 800 से अधिक रन बनाये हैं। हैरी हालांकि सबसे तेज तिहरे शतक का भारत के वीरेंद्र सहवाग का रिकार्ड नहीं तोड़ पाये। गिरजा/ईएमएस 10 अक्टूबर 2024