खेल
10-Oct-2024
...


दुबई (ईएमएस)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने देश में आरक्षण के खिलाफ हुए आंदोलन के दौरान कोई प्रतिक्रिय व्यक्त नहीं करने के लिए माफी मांगी है। ऐसे में माना जा रहा है कि शाकिब स्वदेश लौटकर जिससे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट खेल सकते हैं। शाकिब 21 अक्टूबर से मीरपुर में होने वाले इस टेस्ट के बाद इस प्रारूप से संन्यास ले लेंगे। इस मैच के बाद उकने अमेरिका जाने की संभावना है क्योंकि उनका परिवार वहीं रहता है। शाकिब ने फेसबुक पर लिखा, ‘मैं उन सभी छात्रों को श्रृद्धांजलि देता हूं जिनकी आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान मौत हुई या जो घायल हुए। बांग्लादेश में शाकिब पर हत्या का एक मामला भी दर्ज हुआ है और उनकी गिरफ्तारी की भी आशंका है। शाकिब ने कहा, ‘प्रियजनों को खोने की कमी की कोई भरपाई नहीं कर सकता। बच्चे या भाई को खोने की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। इस नाजुक दौर में मेरी खामोशी से आहत हुए लोगों से मैं माफी चाहता हूं। शेख हसीना सरकार में संसद सदस्य रहे शाकिब ने कहा, ‘मैं आपकी जगह होता तो मैं भी दुखी होता। शाकिब ने अपना अंतिम टेस्ट बांग्लादेश में खेलने की इच्छा जताई है पर कहा है कि उन्हें वर्तमान सरकार पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराए। भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाद वह यूएई चले गए क्योंकि उन्होंने टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप को अलविदा कह दिया था। उन पर प्रदर्शनों के दौरान एक छात्र की हत्या का आरोप है जबकि शाकिब उस समय कनाडा में एक टी20 लीग खेल रहे थे। वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष फारूक अहमद ने शाकिब के अनुरोध को खारिज करते हुए कहा था कि बीसीबी कोई सुरक्षा एजेंसी नहीं है और उन्हें सुरक्षा कवर की गारंटी नहीं दे सकती। सरकार के खेल सलाहकार आसिफ महमूद ने हालांकि कहा कि अपना राजनीतिक नजरिया अगर वह स्पष्ट कर देते हैं तो उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है। शाकिब के सार्वजनिक माफीनामे के बाद अब लगता है कि वह मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम पर अपना आखिरी टेस्ट खेल सकते हैं। गिरजा/ईएमएस 10 अक्टूबर 2024