तेल अवीव(ईएमएस)।इजरायल ने दावा किया है कि वह 7 मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है और इस दौरान उस पर यमन, इराक, लेबनान और गाजा से लगातार हमले हो रहे हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को एक वीडियो बयान जारी कर लेबनान के लोगों को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने हिज़बुल्लाह की नई लीडरशिप के खात्मे का दावा किया। वहीं, इजरायली वायुसेना ने हिज़बुल्लाह के कई अंडरग्राउंड कमांड सेंटर्स को भी निशाना बनाया। इन हमलों के अलावा, इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास के पास भी हमले किए हैं। इस बीच, हमास प्रमुख यह्या सिनवार ने बंधकों की रिहाई और युद्धविराम के लिए वार्ता का प्रस्ताव रखा है, जिसमें क़तर को मध्यस्थ बनाने की चर्चा हो रही है।नेतन्याहू ने कहा, हिज़बुल्लाह की क्षमताओं को नष्ट कर दिया गया है। हमने हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी और उनके उत्तराधिकारी के भी उत्तराधिकारी को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही, उन्होंने लेबनान के नागरिकों को आतंकवादियों को अपने देश से निकालने की चेतावनी दी। इस दौरान, इजरायल की सेना ने लेबनान में हिज़बुल्लाह के 115 ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें 6 वरिष्ठ कमांडरों समेत 50 आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया। इन कमांडरों में अहमद हसन नाजल, हुसैन तलाल कमाल, और अली अहमद इस्माइल जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। वीरेन्द्र/ईएमएस 10 अक्टूबर 2024