मनोरंजन
10-Oct-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ की एक्टर रणवीर सिंह ने जमकर तारीफ की। रणवीर सिंह ने खुद को टाइगर का बहुत बड़ा फैन बताया और उन्हें अपना मैन क्रश कहा। रणवीर ने कहा, दुनिया में शायद टाइगर जैसा कोई नहीं है। वे माइकल जैक्सन की तरह डांस कर सकते हैं और ब्रूस ली की तरह फाइट कर सकते हैं। टाइगर ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, जस्ट ए टाइगर एंटरिंग द लायन डेन. ग्रेटफुल टू बी किककिंग एस अलोंगसाइड डीज लीजेंड्स। ट्रेलर के रिलीज होते ही उनके फैंस, जिन्हें टाइगेरियन के नाम से जाना जाता है, सोशल मीडिया पर उनकी एंट्री की सराहना करने लगे। एक यूजर ने लिखा, आवर मोस्ट फेवरेट एंड पावरफुल कॉप गूजबम्पस। जबकि दूसरे ने उन्हें बाप ऑफ बॉलीवुड कहकर पुकारा। टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म हीरोपंती ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 77.9 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि उनकी बागी 2 ने वर्ल्डवाइड 254.33 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उनकी फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर 475.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो 2019 की सबसे सफल फिल्मों में से एक बनी। टाइगर श्रॉफ रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण जैसे बड़े सितारों के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा, टाइगर अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी बागी 4 के लिए भी तैयार हैं। बता दें कि बॉलीवुड के यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ ने रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से कॉप-यूनिवर्स में शानदार एंट्री की है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें श्रॉफ की धमाकेदार एक्शन एंट्री ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। सुदामा/ईएमएस 10 अक्टूबर 2024