मुंबई (ईएमएस)। एक वक्त पर बिग बी को असफल अभिनेता का टैग दे दिया गया था। दरअसल बिग बी के करियर की शुरुआत ही फ्लॉप फिल्म से हुई थी। उन्होंने ‘सात हिंदुस्तानी’ से डेब्यू किया था। इसके बाद एक के बाद एक लगातार 12 फिल्में फ्लॉप दी थी, इसकारण उन्हें करियर की शुरुआत में ही फ्लॉप हीरो का तमगा मिल गया था। लेकिन किस्मत ने यूटर्न लिया और बच्चन को फिल्म ‘जंजीर’ मिल गई और फिल्म में उनकी ‘एंग्री यंग मैन’ वाली इमेज ने उन्हें स्टार बना दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें एंग्री यंग मैन किसने मनाया। 1973 में आई ‘जंजीर’ अमिताभ के करियर के लिए सबसे सफल फिल्म में से एक है। एक के बाद एक 12 फ्लॉप देने के बाद उन्होंने फिल्म ‘जंजीर’ में काम किया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बिग बी को ‘एंग्री यंग मैन’ बनाने के लिए किस शख्स का खास योगदान दिया। दरअसल, केबीसी 11 अक्टूबर को आमिर और उनके बेटे जुनैद खान के साथ एक खास शो लेकर आने वाला है। शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, इसमें अमिताभ से आमिर उनकी मां तेजी के बारे में पूछते हैं। आमिर कहते हैं कि बाबू जी के बारे में बहुत कुछ पता है, लेकिन उनकी मां तेजी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते। इसके जबाव में अमिताभ ने एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि एक बार रोते हुए घर पहुंचे और मां तेजी को बताया कि उनके दोस्तों ने उनकी पिटाई की है। इसके बाद मां ने कहा, ‘वापस जा और उन्हें पीटकर ही घर वापस आना। बस फिर क्या था मां ने अमिताभ को अपनी शक्ति पहचानने के लिए प्रोत्साहित किया। ये भी कहा कि किसी को भी वे अपने ऊपर हावी न होने दें। बिग बी ने कहा कि वे वापस गए और उन लोगों की जमकर पिटाई की। जब अमिताभ ने कहानी सुनाई, तब आमिर ने कहा, ‘यह एंग्री यंग मैन का जन्म था’, यह सुनकर बिग बी जोर से हंस पड़े। ये एपिसोड 11 अक्टबूर को आने वाला है। बता दें कि 1970 के दशक के मध्य और 1980 के दशक की शुरुआत में सिनेमा पर राज करने वाले बिग बी के देश दुनिया में कई प्रशंसक हैं, जिसमें 1970 के दशक के ‘एंग्री यंग मैन’ की उनकी छवि काफी हद तक जिम्मदार है। आशीष/ईएमएस 10 अक्टूबर 2024