क्षेत्रीय
09-Oct-2024
...


लोकायुक्त ने दबोच लिया भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की लोकायुक्त पुलिस टीम ने ग्राम पंचायत कोलुआ के सरपंच को ठेकेदार से 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी सरपंच एक निर्माण कार्य की एनओसी देने के लिए एक लाख रुपए की रकम मांग रहा था। जानकारी के मुताबिक ग्राम झिरियाखेड़ा थाना बिलखिरिया में रहने वाले सतीश कुमार ने लोकायुक्त कार्यालय में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह गवर्नमेंट कांट्रेक्टर हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत कोलुआ में नल-जल योजना के तहत पानी का टंकी का निर्माण किया था। काम पूरा होने के बाद जब उन्होंने ग्राम पंचायत कोलुआ के सरपंच सुरेश परमार से एनओसी जारी करने की बात कही तब वो एनओसी देने के ऐवज में 1 लाख रुपये देने की मांग कर रहा है। लोकायुक्त द्वारा शुरुआती जांच के दौरान रिश्वत मांगने की शिकायत सही पाए जाने पर सरपंच को रेंज हाथ पकडने की योजना बनाई। टीम ने फरियादी की बातचीत सरपंच से कराई जिसमें वह पहली किश्त के रूप में 20 हज़ार रुपये लेने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद जैसे ही सरपंच सुरेश परमार ने 20 हज़ार की रिश्वत ली, लोकायुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जुनेद / 9 अक्टूबर