अंतर्राष्ट्रीय
येरुशलम,(ईएमएस)। इजराइल के रक्षा मंत्री ने अमेरिका दौरा टाल दिया है। वे बुधवार को अमेरिका जाने वाले थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली अधिकारियों ने बताया कि पीएम नेतन्याहू ने उनका दौरा रोक दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्री के अमेरिकी दौरा टालने की दो वजह हैं। नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से बातचीत के बाद ही अपने रक्षा मंत्री को वहां भेजना चाहते हैं। इसके अलावा रक्षा मंत्री के अमेरिका का दौरा टालने के पीछे की वजह कैबिनेट बैठक भी है। कैबिनेट में ईरान पर इजराइल के हमले को लेकर वोटिंग होना है। नेतन्याहू चाहते हैं कि रक्षामंत्री इस बैठक में शामिल हों। सिराज/ईएमएस 09अक्टूबर24