मुंबई (ईएमएस)। भारत में अब तक के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू (आईपीओ) के आने की तारीख तय हो गई है। हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ दशहरे के बाद आएगा। कंपनी ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड सहित सभी शर्तों का ऐलान कर दिया है। हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ के द्वारा 14.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी। खास बात है कि 2003 में मारुति सुजुकी के बाद भारत में सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी की लिस्टिंग होगी। क्या है प्राइस बैंड हुंडई मोटर इंडिया ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपये है। इस इश्यू में कंपनी ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत 27,000 करोड़ से ज्यादा के शेयर की ब्रिकी करेगी। आईपीओ में 7 शेयरों का एक लॉट होगा यानी एक लॉट खरीदने के लिए निवेशक को 13,720 रुपये खर्च करने होगा। यह इश्यू 15 से 17 अक्टूबर तक के लिए खुलेगा। हालांकि, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 14 अक्टूबर से ओपन हो जाएगा। हुंडई के आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगा। आशीष दुबे / 09 अक्टूबर 2024