राज्य
09-Oct-2024
...


-गांधीनगर कूच की दी चेतावनी जूनागढ़ (ईएमएस)| सौराष्ट्र के गिर जंगल में एशियाई शेरों की बढ़ती संख्या और उनके संरक्षण उद्देश्य से गुजरात सरकार ने जूनागढ़, अमरेली और गिर सोमनाथ के कुछ गांवों को इको जोन में शामिल किया है। राज्य सरकार के इस फैसले का कई गांव के किसान विरोध कर रहे हैं और फैसला वापस नहीं लेने पर गांधीनगर तक कूच करने की चेतावनी दी है| गुजरात सरकार के फैसले के खिलाफ जूनागढ़ जिले के 21 गांवों के किसानों ने 4 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च किया और तहसीलदार को ज्ञापन देकर इको जोन का विरोध किया| उन्होंने कहा कि सभी गांवों के किसानों में आक्रोश है और जरूरत पड़ने पर गांधीनगर तक कूच करने की भी धमकी दे रहे हैं| इको जोन के अंतर्गत आने वाले गांवों के किसानों का कहना है कि किसान गिर की रक्षा करता है तो गांवों को इस कानून के दायरे में लाकर किसानों को क्यों परेशान किया जा रहा है| इको जोन कानून के तहत आने वाले गांवों के किसानों को अपने खेतों में छोटी-छोटी सुविधाएं स्थापित करने के लिए भी वन विभाग से अनुमति लेने की मजबूरी होगी। जूनागढ़, अमरेली और गिर सोमनाथ इको जोन में आनेवाले गांवों के किसान गुजरता सरकार से इको जोन कानून हटाने की मांग कर रहे हैं| सतीश/09 अक्टूबर