सूरत (ईएमएस)| सचिन इलाके में एक दोस्त ने सामान्य बातचीत पर हुई बहस के दौरान अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया| हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई| पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की है| सूरत के सचिन के पारडी गांव के रहने वाला मुकेश माली डायमंड कंपनी में हीरा तराशने का काम करता था| दो दिन पहले अपने दोस्तों के साथ गरबा देखने गया था| गरबा खत्म होने के बाद लौटा मुकेश माली अपने घर के निकट दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था| उस दौरान पियूष और बटका नामक दो दोस्तों के साथ मुकेश की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई| जो इतनी बढ़ गई कि पियूष और बटका ने मुकेश पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया| हमले में लहुलूहान मुकेश को अन्य दोस्तों ने एंबुलेंस 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया| जहां दो दिन के उपचार के बाद मुकेश ने दम तोड़ दिया| मृतक मुकेश के एक दोस्त के मुताबिक कि हम घर के बाहर खड़े थे| उस दौरान अचानक पीयूष और उसके साथ एक युवक आया और मुकेश पर चप्पू से हमला कर दिया। हमले में मुकेश को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया| जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई| मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई मुकेश हीरा फैक्ट्री में हीरे तराशने का काम करता था| काम से आने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ गरबा देखने गया और घर लौटने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खड़ा था। उस वक्त उसके दो दोस्तों ने मुकेश पर चाकू से हमला कर दिया| हमले में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था| जहां दो दिन के इलाज के बाद मुकेश की मृत्यु हो गई। हत्या के इस मामले में सचिन पुलिस ने पारडी गांव में रहने वाले हत्यारे दोस्त पियूष नायक को गिरफ्तार कर लिया है| घटना में सबसे पहले धारा 326 के तहत मामला दर्ज किया गया था| हांलाकि इलाज के दौरान मुकेश की मौत के बाद पुलिस ने 302 के तहत मामला दर्ज कर पियूष नायक को गिरफ्तार कर लिया है| सतीश/09 अक्टूबर