राष्ट्रीय
09-Oct-2024
...


नई दिल्ली(ईएमएस)। रेलवे ने आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। दिसंबर 2024 से सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में चार-चार जनरल कोच लगाए जाएंगे, जिससे जनरल डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों को धक्का-मुक्की या लटककर यात्रा करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। भारतीय रेलवे का यह फैसला लाखों यात्रियों को राहत प्रदान करेगा, जो अब सुविधाजनक और सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। रेल मंत्रालय के अनुसार, इस नई योजना के तहत सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में कुल 1300 नए जनरल कोचों की आवश्यकता होगी। इन कोचों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, और अब तक 120 ट्रेनों में चार-चार जनरल कोच लगाए जा चुके हैं। रेलवे ने मार्च 2024 तक कुल 2000 जनरल कोचों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा है, जिनमें से 1300 कोच नई ट्रेनों में जोड़े जाएंगे और बचे हुए 700 कोच पुराने कोचों की जगह लेंगे। इस योजना के लागू होने के बाद जनरल कोचों में धक्का-मुक्की की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। इसके अलावा, मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में अधिक जनरल कोचों की उपलब्धता से यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव होगा। बता दें कि भारत में लगभग 10 हजार से अधिक ट्रेनें चलती हैं, जिनमें वंदेभारत, शताब्दी, राजधानी, मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर, लोकल, ईएमयू और डीएमयू ट्रेनें शामिल हैं। इनमें से 822 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में चार-चार जनरल कोच लगाए जाएंगे। वर्तमान में मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्या निश्चित नहीं थी, जिससे यात्रियों को ट्रेनों में भीड़भाड़ और असुविधा का सामना करना पड़ता था। वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस 09 अक्टूबर 2024 --------------------------------------------------