सिडनी (ईएमएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले माह शुरु हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर दिग्गज क्रिकेटरों की बयानबाजी जारी है। इसी कड़ी में आज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि इस सीरीज में ट्रेविस हेड को पारी की शुरुआत के लिए नहीं भेजा जाना चाहिये। चैपल ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को सुझाव दिया है कि वह इस प्रकार की गलती नहीं करे। चैपल का मानना है कि हेड एकदिवसीय और टी20 में एक जबरदस्त सलामी बल्लेबाज हैं पर टेस्ट क्रिकेट इससे अलग है और उन्हें इसका कम ही अनुभव है। गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया को उनकी जगह पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभी तक कोई अच्छा बल्लेबाज नहीं मिल पाया है। इस कारण स्टीवन स्मिथ और हेड पारी की शुरुआत कर रहे हैं। स्मिथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर अब तक सफल नहीं हुए हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनका औसत 30 से भी कम रहा है, जबकि नंबर तीन और चार पर वे 60 से ज्यादा के औसत से खेलते रहे हैं। वहीं हेड इस समय ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मैच विजेता खिलाड़ियों में शामिल हैं। खासकर भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल हो या विश्व कप 2023 फाइनल हो हेड की बदौलत ही ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत रही है। इसके बाद भी इयान चैपल नहीं चाहते हैं कि हैड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुरुआत करें । इस पूर्व कप्तान ने कहा कि हेड एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट दोनों में नई गेंद का सामना करने में बेहद प्रभावी साबित हुए हैं। अपनी अत्यधिक आक्रामक शैली से वह खेल को बदल देते हैं पर टेस्ट क्रिकेट एकदम अलग है। इसमें आपको संयम के साथ खेलना होता है। चैपल ने कहा कि, जसप्रीत बुमराह को परेशान करने के लिए सभी कह रहे हैं कि हेड से पारी शुरु करायें। साथही कहा कि बुमराह और कुछ हद तक मोहम्मद सिराज अपनी आक्रामक मानसिकता को बदलेंगे से संभावना कम ही है। चैपल चाहते हैं कि ट्रेविस हेड के क्रीज पर आने से पहले बोर्ड पर कुछ रन होने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय स्पिनर आर अश्विन भी अपनी फिरकी में उन्हें उलझा सकते हैं। इसलिए जब कुछ रन बन जायं तभी उन्हें उतारा जाना चाहिये। एक बार कुछ रन बन गये तो हेड अपने अंदाज में खेल सकते हैं। गिरजा/ईएमएस 09 अक्टूबर 2024