व्यापार
08-Oct-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी देखी गयी। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये बढ़त दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी होने से आई है। वहीं पिछले छह दिनों से बाजार में गिरावट थी। हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी भाजपा को मिली जीत से भी बाजार में उत्साह आया। वहीं आज निवेशकों ने शेयरों की जबरदस्त खरीदारी की। जिसका असर बाजार पर दिखा। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 0.72 फीसदी या 584.81 अंक बढ़कर 81,634.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी 50 217.40 अंक या 0.88 फीसदी बढ़कर 25,013.15 के लेवल पर बंद हुआ। बीएसई में आज कुल मिलाकर 4045 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। जिसमें से 3,021 शेयरों में बढ़त दर्ज की गयी। जबकि 923 शेयरों ने गिरावट रही। इसी प्रकार एनएसई पर भी 2,880 शेयरों में कारोबार हुआ और इसमें से 2,234 शेयर ऊपर आये जबकि, 568 शेयर नीचे आये। पिछले कई दिनों से एफपीआई चीन के शेयरों में निवेश को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। चीन में सरकारी प्रोत्साहन से विदेशी निवेशकों का रुख उसकी ओर बढ़ा है। पिछले 6 कारोबारी दिनों के दौरान एफआईआईएस ने करीब 6 अरब डॉलर के शेयरों की बिक्री की है। सेक्टोरल इंडेक्स के क्या हाल आज 13 प्रमुख सेक्टरों में से 12 में तेजी रही। हाई वेटेज वाले निफ्टी वित्तीय सेवाओं के शेयर 1 फीसदी तक बढ़ गए। शेयर बाजार की सबसे बड़ी तेजी निफ्टी मीडिया शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी मीडिया सेक्टर ने आज 3.11 फीसदी की उछाल दर्ज की। इसके अलावा, निफ्टी बैंक 1.07 फीसदी , निफ्टी ऑटो 1.66 फीसदी , निफ्टी फार्मा 1.44 फीसदी , निफ्टी पीएसयू बैंक 1.35 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस सेक्टर में 1.27फीसदी का उछाल आया। निफ्टी मेटल में आज 0.93 फीसदी की गिरावट देखी गई। निफ्टी में आज सिर्फ 14 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। आज का टॉप गेनर स्टॉक टाटा ग्रुप का ट्रेंट रहा। ट्रेंट के शेयर आज 7.95 फीसदी की बढ़त के साथ लगातार दूसरे दिन शीर्ष पर रहे। इसके अलावा, बीईएल, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल्स, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा बढ़त बनाकर बंद हुए। वहीं सबसे बड़ी गिरावट एसबीआई लाइफ के शेयरों में देखने को मिली। इसके शेयर आज 3.24फीसदी नीचे आये। इसके अलावा, टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलिवर, आईटीसी, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, टीसीएस और भारती एयरटेल के शेयर नीचे आये। वहीं दूनिया भर के बाजारों की बात करें तो यूरोपीय बाजार निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं अमेरिकी बाजार में भी कमजोरी रही। एशियाई बाजारों में, टोक्यो, हांगकांग और सियोल के शेयर नीचे आये। शंघाई में हालांकि तेजी रही। इससे पहले आज सुबह बाजार तेजी के साथ खुले पर अन्य एशियाई बाजारों की कमजोरी के कारण जल्द ही अपनी बढ़त खोकर लाल निशान में चले गए। वहीं चीन के बाजारों में तेजी दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 139.6 अंकों की बढ़त के साथ 81,189.68 पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 50 भी 36 अंकों की बढ़त के साथ 24,832 पर कारोबार करता नजर आया गिरजा/ईएमएस 08 अक्टूबर 2024