व्यापार
08-Oct-2024
...


- सोना 75,900 रुपए प्र‎ति दस ग्राम, चांदी लगभग 91,550 रुपए नई दिल्ली (ईएमएस)। सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत मंगलवार को सुस्त रही। दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 75,900 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 91,550 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। वै‎श्विक बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखी जा रही है। सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 194 रुपये की गिरावट के साथ 75,851 रुपये के भाव पर खुला। इस समय यह 156 रुपये की गिरावट के साथ 75,889 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज सुस्त रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 134 रुपये की गिरावट के साथ 92,223 रुपये पर खुला। इस समय यह 827 रुपये की गिरावट के साथ 91,530 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वै‎श्विक बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 2,662.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,666 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 4.20 डॉलर की गिरावट के साथ 2,661.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 32 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 31.94 डॉलर था। इस समय यह 0.35 डॉलर की गिरावट के साथ 31.65 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सतीश मोरे/08अक्टूबर ---