व्यापार
08-Oct-2024
...


- सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,900 के आसपास मुंबई (ईएमएस)। भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स मंगलवार को हरे निशान पर खुले, लेकिन अन्य एशियाई बाजारों की कमजोरी के कारण जल्द ही अपनी बढ़त खोकर लाल निशान में चले गए। वहीं मुख्य भूमि चीन के बाजारों में तेजी दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 139.6 अंकों की बढ़त के साथ 81,189.68 पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 50 भी 36 अंकों की बढ़त के साथ 24,832 पर कारोबार करता नजर आया। वहीं भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार छठे सेशन में गिरावट देखने को मिली। प​श्चिम एशिया में संघर्ष गहराने से विदेशी निवेशक अपने शेयरों की बिकवाली करते दिखे। वे चीन के शेयरों में निवेश को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। चीन में सरकारी प्रोत्साहन के दम पर बाजार चढ़ने से विदेशी निवेशकों का रुख उसकी ओर बढ़ गया। सोमवार को बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 638.45 अंक गिरकर 81,050 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का बेंचमार्क निफ्टी 50 भी 218.85 अंक लुढ़ककर बंद हुआ। बीएसई पर कुल मिलाकर 4,178 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिसमें से 3,416 में गिरावट देखने को मिली। ऐसा ही हाल एनएसई का भी रहा। एनएसइई पर टोटल 2,937 कंपनियों में ट्रेडिंग हुई, जिनमें से 2,490 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान देखने को मिला। जापान का चालू खाता अधिशेष अगस्त 2024 में बढ़कर 3,803.6 अरब येन पर पहुंच गया, जो कि अनुमान से अधिक है। हालांकि, जापान में घरेलू खर्च में साल-दर-साल 1.9 प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन यह 2.6 प्रतिशत की अनुमानित गिरावट से बेहतर रही। इसका असर जापान के निक्केई और दक्षिण कोरिया के कोस्पी पर दिखा, जहां दोनों सूचकांक 0.6 प्रतिशत से अधिक गिरे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के एएसएक्स 200 सूचकांक में 0.19 प्रतिशत की हल्की बढ़त दर्ज की गई। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी, एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुला। अमेरिका में स्टॉक्स में गिरावट देखी गई क्योंकि बढ़ती तेल की कीमतें और ट्रेज़री यील्ड में इजाफा बाजार की सेंटीमेंट को कमजोर कर रहे थे। डॉव जोन्स 0.94 प्रतिशत गिरा, एसएंडपी 500 में 0.96 प्रतिशत की गिरावट आई, और नैस्डैक कंपोजिट 1.18 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुआ। सतीश मोरे/08अक्टूबर ---