मुंबई, (ईएमएस)। रविवार तड़के मुंबई के चेंबूर में स्थित सिद्धार्थ कॉलोनी में एक दो मंजिला घर में आग लगने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में बची पुत्री जब संभलने की कोशिश कर रही है तो उन्हें पता चला कि घर से 10 से 12 तोले सोने के गहने और करीब साढ़े चार लाख की नकदी चोरी हो गई है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई है. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में बाल-बाल बची छेदीराम गुप्ता (70) की बेटी वनिता ने सोमवार को चेंबूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने संदेह जताया है कि जले हुए घर की अलमारी से करीब 10 से 12 तोला सोने के गहने और साढ़े चार लाख रुपये नकद चोरी हो गये हैं। उधर गुप्ता परिवार के सात सदस्यों के शवों का रविवार रात को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। हादसे के दूसरे दिन भी सिद्धार्थ कॉलोनी इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं सात शवों की पहचान के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ी। इसके लिए रविवार शाम वनिता घर गई तो पहली मंजिल पर अलमारी में रखी तिजोरी का दरवाजा खुला था। उसमें कोई आभूषण या नकदी नहीं थी। वनिता ने पुलिस से शिकायत में यह भी कहा है कि आग लगने की घटना के बाद वहां फायर ब्रिगेड कर्मी, मनपा कर्मचारी और कुछ युवक मौजूद थे। बहरहाल चेंबूर पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्वेता/संतोष झा- ०८ अक्टूबर/२०२४/ईएमएस