हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी 90 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है और जनता ने ईवीएम में नेताओं की किस्मत कैद हो गई है लेकिन उसके पहले आज अलग-अलग मीडिया चैनल्स और सर्वे एजेंसीज द्वारा जारी एग्जिट पोल्स के आंकड़ों में कांग्रेस के लिए गुड न्यूज आई है। अब तक जारी सभी पोल्स में कांग्रेस पूर्ण बहुमत का अनुमान जताया गया है। वहीं हरियाणा में बीजेपी दस की सत्ता विरोधी लहर के चलते बाहर हो सकती है। 8 अक्टूबर को घोषित होने वाले नतीजों से पहले लोगों को एग्जिट पोल्स ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। भले ही एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बड़ी हार मिलती नजर आ रही है, तो वहीं बीजेपी के नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दावा है कि 8 अक्टूबर को जब विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे तो बीजेपी ही राज्य में सरकार बनाएगी। दूसरी ओर हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा का दावा है कि कांग्रेस एग्जिट पोल के आंकड़ों से भी ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 साल बाद सत्ता में वापसी करेगी।लेकिन इन सब पर मत जाइये हरियाणा में आम आदमी पार्टी कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती है और त्रिशंकु विधानसभा के परिणाम आ सकते हैं अनुमान के अनुसार बीजेपी को 38-41 सीट मिल सकती है और जेजीपी को 6-7सीट मिल सकती है कांग्रेस को 30-35 सीट मिल सकती है जहाँ सभी एग्जिट पोल ने बीजेपी को लगभग 20 सीटों का नुकसान होने की संभावना जताई है। वहीं कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से जीत की उम्मीद लगाई जा रही है वो गलत साबित होगा जीत का मार्जिन बहुत ही कम हो सकता है व निर्दलीय को 5-7सीट का अनुमान है आमआदमी पार्टी अभी वहाँ नई नई उभरी है उसे 1-2सीट से या क़ोई भी सीट नहीं मिल सकती है अतः बीजेपी के लिए परिणाम ख़राब नहीं होगा उनको पूर्ण बहुमत तो नहीं लेकिन जननायक जनता पार्टी और निर्दलीय व अन्य दलों के सहयोग से पुनः सरकार बना सकती है. मतदान को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उनका कहना है कि वोट डालना एक नैतिक जिम्मेदारी है, जो बीजेपी को अधिक से अधिक मिलने की संभावना है अतः नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे, तब तक इंतज़ार करें क्योंकि कड़ा मुकाबला है इसमें अंत अंत तक कुछ भी कहना मुश्किल है ऐ सिर्फ अनुमान है और सर्वे के अनुसार होती है जो कभी गलत कभी सही होता है लेकिन पूर्ण बूथ का हाल क़ोई भी नहीं बता सकता है क्योंकि मतदान गुप्त तरीके से होता है और आपको कहा कॉंग्रेस या किसी अन्य दल पर वोट डाला लेकिन उसने सही में किसको वोट डाला है ऐ तो पोलिंग अधिकारी भी नहीं जानता तो जाती या धर्म के आधार पर वोटर की संख्या से अनुमान लगाना मुश्किल है ऐ बात भी सही है कि बीजेपी ने दो बार सत्ता में आयी है और पुराने परिणाम के अनुसार वहाँ इतने सालों में सत्ता बदलती है तो इसपर जब तक परिणाम नहीं आ जाती कहना जल्दबाजी होगा.आम आदमी पार्टी अब किसका वोट काटेगी या कहना मुश्किल है। ईएमएस / 08 अक्टूबर 24