राष्ट्रीय
07-Oct-2024
...


कांग्रेस ने देवड़ा के साथ वाली आरोपी की तस्वीर की ट्वीट, पीसीसी चीफ ने मांगा डिप्टी सीएम का इस्तीफा, आप, सपा भी हुई हमलावर, भाजपा नेताओ ने संभाला आक्रमक लेकिन डिंफेसिव रवैया भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के भोपाल के बगरोदा पठार इंडस्ट्रियल एरिया में गुजरात एटीएस और एनसीबी द्वारा की गई छापेमारी में 1814 करोड़ की एमडी ड्रग पकड़े जाने के बाद सियासत घमासान शुरू हो गया है।  मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेताओ सहित अन्य पार्टियो ने भाजपा पर हमला करते हुए एक आरोपी के भाजपा के मंत्री से नजदीकियां होने के गंभीर आरोप लगाये है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर कई बड़े आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का इस्तीफा मांगा है। दरअसल इस मामले में मंदसौर से गिरफ्तार एक आरोपी हरीश आंजना की डिप्टी सीएम के साथ तस्वीरें सामने आई है, इसे लेकर पटवारी ने सरकार को घेरा है। पटवारी ने पूछा कि लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। क्या ये बीजेपी में मोहन यादव को अस्थिर करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। पटवारी ने एक फोटो दिखाते हुए कहा यह व्यक्ति है, जो इसमें संलग्न पाया गया है। यह उप मुख्यमंत्री का करीबी है। इसकी खुद की प्रोफाइल पर 500 फोटो हैं। युवा मोर्चा का नेता है। उन्होंने कहा कि मोहन यादव को तत्काल जगदीश देवड़ा जी का इस्तीफा लेना चाहिए। ऐसे माफियाओं को कोई भी राजनीतिक व्यक्ति संरक्षण देगा तो उसे माफ नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के बाद गुजरात सरकार के गृहमंत्री द्वारा एमपी का धन्यवाद करने और सीएम मोहन यादव द्वारा भी गुजरात सरकार का आभार जताने पर जीतू पटवारी ने कहा कि भोपाल में लगभग 1900 करोड रुपए का ड्रग्स का कारोबार पकड़ा गया इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि यह मध्य प्रदेश पुलिस नहीं, बल्कि गुजरात की पुलिस और केंद्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकड़ा। गुजरात के गृहमंत्री का ट्वीट आया उन्होंने यह कहा कि हमने सफलता पाई। फिर 4 घंटे बाद कहा कि मध्य प्रदेश वालों का भी इसमें योगदान है। हमारे मध्य प्रदेश की सरकार और पुलिस को पता ही नहीं था। अखबारों में छपा कि एक महीने से गुजरात की एजेंसियां काम मे लगी थीं। लेकिन हमारे पास जानकारी दो महीने की है। पिछले दो महीने से यह एजेंसियां अलग-अलग तरीके से काम कर रही थी। लेकिन मध्य प्रदेश की पुलिस और यहां के कानून व्यवस्था से जुड़े लोगों को सहभागी नहीं बनाया। क्योंकि उनकी मिली भगत थी। यदि वे साथ होते तो यह आरोपी पकड़े नहीं जाते। पटवारी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सीएम मोहन यादव यदि राजधानी में ही ड्रग्स की फैक्ट्री चल रही है, तो गृहमंत्री के रूप में आप क्या कर रहे हैं। · एमपी माफियाओं का प्रदेश बन चुका है- अरुण यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एमपी अब माफियाओं का प्रदेश बन चुका है। प्रदेश में शराब माफिया, रेत माफिया और अब ड्रग माफिया सक्रिय हो गए हैं1 भोपाल में 907 किलो की एमडी ड्रग जिसका बाजार मूल्य 1800 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का गुजरात एटीएस द्वारा पकड़ा जाना बताता है, कि मप्र की पुलिसिंग व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। अरुण यादव ने यह भी लिखा की ड्रग माफिया भाजपाई निकला जो उपमुख्यमंत्री का करीबी है, मोदी जी तो कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा रहे थे, मगर भोपाल में भाजपा नेता ड्रग में पकड़े गए। अरुण यादव ने पुलिस एवं इंटेलिजेंस पर तंज कसते हुए कहा कि आरोपी भाजपाई था, इसीलिए पता नहीं चल पाया होगा। · कांग्रेस ने देवड़ा के साथ वाली आरोपी की तस्वीर ट्वीट की कांग्रेस ने मामले के एक आरोपी हरीश आंजना को उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की करीबी बताते हुए सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी की तरफ से X पर पोस्ट किया गया- भोपाल में चलाया जा रहा था अवैध ड्रग्स बनाने का कारखाना ! भाजपा सरकार थी चुप, आखिर क्यों चुप थी? जवाब सामने है, क्योंकि आरोपियों को भाजपा का संरक्षण था। · बीजेपी ने ड्रग कांड के आरोपी से किया किनारा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कॉग्रेस के आरोपो पर पलटवार करते हुए ड्रग कांड के आरोपी हरीश से किनारा करते हुए कहा कि आरोपी हरीश अंजना का बीजेपी से कोई रिश्ता नहीं है, नेताओ के साथ आरोपी के फोटो से कोई रिश्ता नहीं बन जाता। उन्होनें कहा कि साल 2003 से पहले एमपी में कांग्रेस की सरकार में प्रदेश के गर्त में ले जाने का काम दिग्विजय सिंह ने किया था, लेकिन एमपी को सुरक्षित एमपी बनाने का काम बीजेपी ने किया है। अगर गलती से कोई ऐसा व्यक्ति हम से जुड़ा है, तो उस पर और कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही वीडी शर्मा ने जीतू पटवारी के आरोपो पर कहा की आपके जैसे प्रवृत्ति के लोगो को ये जनाकारी नही मिली इसलिए ऑपरेशन सफल रहा। जगदीश देवड़ा इस प्रदेश के जिमेदार नेता है, और बीजेपी बहुत बड़ा दल है, गलती से ऐसे लोगो के साथ फोटो हों सकती है। · भाजपा में पलते है आईएसआई पाकिस्तानी सहयोगी, आतंकवाद के आरोपी-सपा हरीश और डिप्टी सीएम के बीच क्या रिश्ता है-आप मामले में सपा नेता यश भारतीय ने ड्रग मामले में मंदसौर से गिरफ्तार हरीश आंजना को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि वह बीजेपी का सक्रिय कार्यकर्ता है। उसके कई फोटो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ सामने आई है, और हरीश कई पुलिस अफसरों का भी खास बताया जा रहा है। यश भारतीय ने आगे कहा कि भाजपा में आईएसआई पाकिस्तानी सहयोगी, आतंकवाद के आरोपी पलते है। ध्रुव सक्सेना, प्रज्ञा ठाकुर और अन्य को तो आप जानते ही है, और हॉ इन दिनो भाजपा का महा सदस्यता अभियान चल रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता रमाकांत पटेल ने कहा कि देश की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजने वाले जब पकड़े जाते हैं, तो उनकी फोटो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ ही क्यो मिलती है। ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हरीश आंजना की फोटो प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के साथ में है, क्या है ये रिश्ता, ड्रग्स कारोबारी के साथ में बीजेपी के बड़े नेता क्या कर रहे हैं, यह बीजेपी स्पष्ट करे।